पर्सनलाइज़्ड कॉफ़ी ऐड बनाने के लिए Adobe Commerce और Microsoft Word का इस्तेमाल करने वाला मार्केटर
पर्सनलाइज़्ड कॉफ़ी ऐड बनाने के लिए Adobe Commerce और Microsoft Word का इस्तेमाल करने वाला मार्केटर
con-block-row-bgcolor
#F5F5F5

Adobe x Microsoft

पर्सनलाइज़ेशन के लिए बनाई गई पार्टनरशिप.

Adobe और Microsoft मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी टीम्स को उनका टैक स्टैक मॉडर्न बनाने में मदद करने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं जिससे वे बेहतर परफ़ॉर्मेंस के साथ पर्सनलाइज़्ड डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर कर सकें.

ओवरव्यू देखें | Microsoft Adobe Partnership का ओवरव्यू देखें

पर्सनलाइज़्ड कॉफ़ी ऐड बनाने के लिए Adobe Commerce और Microsoft Word का इस्तेमाल करने वाला मार्केटर

मॉडर्न मार्केटिंग के लिए डेटा और टेक्नोलॉजी को यूनिफ़ाई करें.

एंटरप्राइज़ मार्केटर्स और टेक्नोलॉज़िस्ट्स डेटा, टेक्नोलॉजी, और बिज़नेस प्रोसेसेज़ को यूनिफ़ाई करने वाले इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी स्टैक का इस्तेमाल करते हुए बिज़नेस ग्रोथ में तेज़ी ला सकते हैं.

क्लाउड-बेस्ड इनफ़्रास्ट्रक्चर

Microsoft इनफ़्रास्ट्रक्चर के लिए Adobe सॉल्यूशंस की मदद से मार्केटर्स हाई-परफ़ॉर्मेंस, स्केलेबल, और सुरक्षित डिजिटल कोर का इस्तेमाल करते हुए एफ़िशिएंसी को ऑप्टिमाइज़ करने और आमदनी में ग्रोथ को बढ़ाने के लिए AI का लाभ उठा पाते हैं.

  • परफ़ॉर्मेंस और एजिलिटी. तेज़ और एक्सेसिबल एनालिसिस और इनसाइट्स के लिए बड़े डेटासेट्स को आसानी से हैंडल करें जिससे समय पर और सोचे-समझे मार्केटिंग फ़ैसले लिए जा सकते हैं.
  • सुरक्षा. डेटा की रक्षा करने, खतरों का पता लगाने, कस्टमर का भरोसा और वफ़ादारी जीतने के लिए कॉम्प्लायंस एनश्योर करने के लिए ठोस सुरक्षा उपाय इम्प्लीमेंट करें.
  • AI के लिए तैयारी: ज़रूरी परफ़ॉर्मेंस और स्केल द्वारा पावर्ड एडवांस्ड AI टूल्स का इस्तेमाल करते हुए कॉम्पटीटिव बने रहने के लिए इनसाइट्स और डेटा-ड्रिवन फ़ैसलों में तेज़ी लाएँ.
सिक्योरिटी, कॉन्फ़िगरेशन, मॉनिटरिंग, और गवर्नेंस फ़ीचर्स दिखाने वाले आइकंस के साथ Microsoft लोगो
कस्टमर प्रोफ़ाइल, प्राइवेसी सेटिंग्स, और AI-पावर्ड डेटा कलेक्शन रिक्वेस्ट

डेटा तैयारी

डेटा मॉडर्नाइज़ेशन और इंटेलिजेंस से बिज़नेसेज़ को मार्केटर और कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ को बेहतर बनाने, मार्केटिंग इनवेस्टमेंट्स पर ज़्यादा रिटर्न्स पाने के लिए यूनिफ़ाइड डेटा और AI इनसाइट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलती है.

  • डेटा सेंट्रलाइज़ेशन. फ़र्स्ट-, थर्ड-, और जीरो-पार्टीज़ से रियल-टाइम एक्सेस के साथ डेटा को यूनिफ़ाई करके इंगेजमेंट को बढ़ावा दें और ऑपरेशनल एफ़िशिएंसी बढ़ाएँ.
  • डेटा कॉन्फ़िडेंस. डेटा की रक्षा करके, कॉम्प्लायंस एनश्योर करने में मदद करके, और कस्टमर की सहमति को मानकर मार्केटिंग असर को बढ़ाएँ और कस्टमर का भरोसा जीतें.
  • AI-ड्रिवन इनोवेशन. इंटीग्रेटेड AI-पावर्ड क्षमताओं से डेवलपर्स को भरोसेमंद टूल्स का एक्सेस दें, आमदनी के नए स्ट्रीम्स बनाएँ, और स्ट्रैटेजिक फ़ैसले लेने में सहयोग करें.

मार्केटिंग वर्कफ़्लोज़

अच्छे से इंटीग्रेट किए गए टूल्स मार्केटिंग टीम्स को अपने रोज़ाना के वर्कफ़्लोज़ को स्ट्रीमलाइन करने के लिए बेहतर AI क्षमताओं का इस्तेमाल करके ज़्यादा एफ़िशिएंट और प्रोडक्टिव बनने की ताकत देते हैं.

  • एफ़िशिएंट कैम्पेन मैनेजमेंट. कॉन्टेंट मैनेजमेंट को ऑटोमेट करके और रिकॉर्ड के सिंगल सिस्टम का इस्तेमाल करके मार्केट में पहुँचने के समय में तेज़ी लाएँ और सभी चैनल्स में टेलर्ड, कंसिस्टेंट मेसेजिंग डिलीवर करें.
  • बेहतर बनाया गया मार्केटर एक्सपीरिएंस. कैम्पेन एग्ज़िक्यूशन को ऑप्टिमाइज़ करते हुए मार्केटर्स को ज़रूरी टूल्स और इनसाइट्स तक समय पर एक्सेस देने के लिए बिज़नेस स्ट्रैटेजी को अलाइन करें और क्रॉस-टीम कोलैबोरेशन को बढ़ाएँ.
AI Assistant कन्वर्शन ट्रेंड चार्ट और PowerPoint में एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन देते हुए
पोशाकों के किसी ब्रांड के लिए पर्सनलाइज़्ड बर्थडे ईमेल के साथ कॉन्टेक्स्चुअल मेसेजिंग वर्कफ़्लो

एक्टिवेशन और एग्ज़िक्यूशन

आपके कस्टमर्स को उनकी जर्नी के हर स्टेज में इंगेज करने और खुश करने वाले कॉन्टेक्स्चुअल डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ बनाने के लिए कस्टमर इनसाइट्स को पेश करें जिससे लॉन्ग-टर्म कस्टमर इंगेजमेंट को आगे बढ़ाया जा सकता है.

  • डेटा-ड्रिवन कैम्पेन प्लानिंग. आसानी से ऐसे अधिक सटीक कैम्पेन्स बनाएँ जो 360-डिग्री कस्टमर व्यू और रियल-टाइम परफ़ॉर्मेंस इनसाइट्स का इस्तेमाल करते हुए और ज़्यादा इंगेजमेंट और कन्वर्शन रेट्स बढ़ाते हैं.
  • डेटा-एक्टिवेटेड कस्टमर जर्नीज़. समय पर, रेलिवेंट मेसेजेज़ डिलीवर करके और रियल-टाइम जर्नी इनसाइट्स के आधार पर कस्टमर्स को इंटेलिजेंट तरीके से दोबारा इंगेज करके कन्वर्शन रेट्स बढ़ाएँ.

पेश है Adobe Marketing Agent और Microsoft 365 Copilot.

ऐसी जेनरेटिव AI-पावर्ड क्षमताएँ डिलीवर करें जिनसे मार्केटर्स कोलैबोरेशन, एफ़िशिएंसी, और क्रिएटिविटी बढ़ा पाते हैं.

Marketo Configurator Friday, March 7, 2025 at 12:38
Description
जानकारी के लिए साइन अप करें।
https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/modal/videos/microsoft-partnership#watch-video | KeyBank में टेक्नोलॉजी और ऑपरेशंस के VP लॉरेन बकस के साथ वीडियो इंटरव्यू | :play-medium:

KeyBank ने Adobe और Microsoft के साथ पर्सनलाइज़्ड बैंकिंग में नया स्टैंडर्ड सेट किया.

KeyBank पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को तेज़ी से डिलीवर करने, डेटा और इनसाइट्स का ठीक प्लेटफ़ॉर्म के बीच लाभ उठाने, सिक्योरिटी को स्टैंडर्डाइज़ करने आदि के लिए Microsoft Azure पर Adobe सॉल्यूशंस चलाता है.

वीडियो देखें | KeyBank का वीडियो देखें