Marketo Configurator Friday, August 9, 2024 at 09:31
Title
Description
कृपया वेबिनार देखने के लिए अपनी संपर्क जानकारी शेयर करें.

इवेंट स्पीकर्स

अजय सरपाल headshot

अजय सरपाल

संस्थापक और CEO
Unicorn Martech

Unicorn Martech के संस्थापक और CEO अजय सरपाल चार-बार के Adobe Marketo Engage चैम्पियन हैं. अजय ने Virtual Bizible User Group के को-लीडर के रूप में काम किया है और उन्हें साल 2020 के Adobe Marketo Engage चैम्पियन ऑफ़ द ईयर समेत बहुत बार अवार्ड किया गया है. मार्केटिंग ऑटोमेशन में नौ एडवांस्ड स्पेशलाइज़ेशंस के साथ अजय मानते हैं कि उन्हें ब्रेक हुए Martech प्रोसेसेज़ को ठीक करने और सही एट्रिब्यूशन मॉडल के साथ Adobe Marketo Measure का लाभ उठाकर मल्टी-चैनल मार्केटिंग रेवेन्यू इन्फ़्लुएंस रिपोर्ट्स में ट्रांसपेरेंसी/जवाबदेही लाने में महारत हासिल है. 23 साल के प्रोफ़ेशनल एक्सपीरिएंस के साथ अजय क्लायंट्स को माँग जेनरेट करने में तेज़ी लाने, ROI ट्रैकिंग और उन्हें यह पता लगाने में मदद करने के लिए कंसल्टिंग प्रैक्टिस ऑपरेट करते हैं कि कौन-सा मार्केटिंग कैम्पेन सेल्स फ़नल के टॉप, बॉटम और मिडल पर असर डाल रहा है. अजय मार्केटिंग टीम्स को Marketo Measure का इस्तेमाल करके एडवांस्ड एट्रिब्यूशन की मदद से वैल्युएबल, एक्शनेबल इनसाइट्स हासिल करने में मदद करते हैं.
और पढ़ें
एड्रिएन व्हिटन headshot

एड्रिएन व्हिटन

Adobe Marketo Engage Adobe के लिए प्रोडक्ट मार्केटिंग की डायरेक्टर

एड्रिएन, Adobe Experience Cloud के भाग Adobe Marketo Engage के लिए प्रोडक्ट मार्केटिंग की डायरेक्टर हैं. वे एंटरप्राइज़ सेगमेंट के लिए मेसेजिंग और सेल्स टूल्स समेत Marketo Engage GTM स्ट्रैटेजी और एग्ज़िक्यूशन पर फ़ोकस करती हैं और मार्केटिंग में डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन पर थॉट लीडरशिप कॉन्टेंट बनाती हैं. वे कस्टमर स्टोरीज़ को कलेक्ट करने का शौक रखती हैं. एड्रिएन 20 साल से ज़्यादा समय से एंटरप्राइज़ सॉफ़्टवेयर बना रही हैं, इनकी मार्केटिंग कर रही हैं, इनके बारे में लिख और बोल रही हैं. Adobe से पहले वे Marketo, SAP, SuccessFactors, Taleo और Saba Software में प्रोडक्ट मार्केटिंग और मैनेजमेंट में लीडरशिप पदों पर रही हैं. उन्हें BlogTalk Radio पर फ़ीचर किया गया है, Money Magazine में कोट किया गया है और Aragon Research द्वारा उन्हें मार्केटिंग में मूवर एंड शेकर का खिताब दिया गया है.
और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया