
वीडियो रिव्यू में तेज़ी लाना.
Adobe Creative Cloud से बनाए गए वीडियो के ज़रिए Los Angeles Rams ने फ़ैन्स के साथ गेमडे एक्साइटमेंट को शेयर किया.

10X
अधिक तेज़ वीडियो रिव्यू प्रोसेस जिससे हफ़्ते में 6 घंटे का समय बचता है
उद्देश्य
ब्रॉडकास्ट टेलिविज़न से सोशल मीडिया तक बहुत-से मीडिया चैनल्स के लिए वीडियो कॉन्टेंट डिलीवर करें
फ़ैन्स के बीच इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए वीडियोज़ को तेज़ी से पब्लिश करें
बड़े बाजार में फ़ैन्स को इंगेज करने के नए और क्रिएटिव तरीके ढूँढ़ें
नतीजे
10X अधिक तेज़ वीडियो रिव्यू प्रोसेस जिससे हफ़्ते में 6 घंटे का समय बचता है
सुविधाजनक मोबाइल ऐप के ज़रिए कहीं भी, कभी भी रिव्यूज़ को मुमकिन बनाता है
AI-असिस्टेड ऑटो-रीफ़्रेम बहुत से रिज़ॉल्यूशन्स और फ़ॉर्मैट्स में वीडियोज़ डिलीवर करता है
इंटर्नल और एक्सटर्नल पार्टनर्स को अधिक सिक्योर ढंग से ऑनलाइन वीडियोज़ डिस्ट्रीब्यूट करता है
पूरे लॉस एंजेलेस में फ़ुटबॉल फ़ैन्स तब रोमांचित थे जब Los Angeles Rams 20-साल की गैर-मौजूदगी के बाद अपनी होम सिटी में लौटे. सिर्फ़ पाँच साल बाद, टीम ने Super Bowl LVI चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास बनाया. फ़ैन्स ने जश्न को देखने के लिए अपने TVs ऑन किए और सोशल मीडिया पर इसे देखने के लिए उमड़ पड़े.
Rams के फ़ैन्स हर साल बहुत से फ़ॉर्मैट्स में ताज़ा खबर, हाइलाइट्स, एनालिसिस, और मीडिया को देखना चाहते हैं — और वे इसमें से बहुत-से कॉन्टेंट को वीडियो के ज़रिए डिलीवर किए जाने की उम्मीद करते हैं. मैनेजिंग प्रोड्यूसर टेलर गिलकेसन हर साल बहुत से फ़ॉर्मैट्स में सैंकड़ों वीडियोज़ डिलीवर करने के लिए सिर्फ़ एक दर्ज़न लोगों की वीडियो टीम के साथ काम करते हैं.
गिलकेसन कहते हैं “कुछ लोग खेल की दुनिया में विज़ुअल स्टोरीटेलिंग को शायद ज़्यादा अहम नहीं समझते, लेकिन मेरे लिए यह सबसे अहम चीज़ है.” “हम ऐसे कॉन्टेंट से डील कर रहे हैं जिसका अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. हम गेम को कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन हम ऐसी स्टोरीज़ बना सकते हैं जिनसे फ़ैन्स LA Rams ऑर्गनाइज़ेशन में हो रही हर चीज़ के बारे में ज़्यादा कनेक्टेड महसूस करते हैं”
फ़ील्ड पर मौजूद खिलाड़ियों की तरह LA Rams वीडियो टीम तेज़ रफ़्तार देने की कोशिश करती है. फ़ैन्स पूरे गेम के दौरान हाइलाइट्स देखने की और गेम के तुरंत बाद इंटरव्यूज़ देखने की उम्मीद करते हैं. वे ऑफ़ सीज़न के दौरान अपनी टीम के बारे में एक्साइटेड बने रहने के लिए इनसाइटफ़ुल कॉन्टेंट भी चाहते हैं. वीडियो टीम फ़ैन्स का पसंदीदा कॉन्टेंट एडिट, रिव्यू, और डिलीवर करने के लिए Adobe Creative Cloud ऐप्स, खास तौर पर Adobe Premiere Pro और Frame.io के आसपास बेस्ड वीडियो वर्कफ़्लो का इस्तेमाल करती है.
गिलकेसन का कहना है, “इतने बड़े और हाई-प्रोफ़ाइल मार्केट के लिए उम्मीद किए जाने वाले सभी कॉन्टेंट को बनाना चैलेंज़िंग है, इसलिए हम जहाँ एफ़िशिएंसीज़ में सुधार कर सकते हैं, वहाँ ऐसा करना जारी रखते हैं.” “Premiere Pro और Frame.io के बिना हमारा काम मुमकिन नहीं हो सकता. Adobe वर्कफ़्लो हमें कॉन्टेंट बनाने से रिव्यू और डिस्ट्रीब्यूशन तक सभी काम तेज़ी से करने में मदद करता है.”
“मैं इतने ज़्यादा कॉन्टेंट को रिव्यू कर रहा हूँ कि Frame.io शायद मेरा हफ़्ते में 6 घंटों का समय बचाता है.”
टेलर गिलकेसन
मैनेजिंग प्रोड्यूसर, Los Angeles Rams
वीडियो रिव्यूज़ की रफ़्तार में दस गुना बढ़ोतरी करना
LA Rams वीडियो टीम Ram का तकरीबन 70% वीडियो कॉन्टेंट इन-हाउस बनाती है. ऑफ़ सीज़न के दौरान टीम Behind the Grind जैसे कॉन्टेंट पर काम करती है —जो कि ऐसी जारी सीरीज़ है जिसमें इंडिविज़ुअल खिलाड़ियों को आठ-मिनट की डॉक्युमेंट्रीज़ में प्रोफ़ाइल किया जाता है. जब गेम्स ऑन होते हैं, तब एडिटर्स स्टेडियम में, ब्रॉडकास्ट टेलिविज़न पर, या सोशल मीडिया पर इस्तेमाल के लिए हाइलाइट्स, एनालिसिस, इंटरव्यूज़, हाइप वीडियोज़, और दूसरे कॉन्टेंट समेत दर्ज़नों वीडियोज़ बनाते हैं. Rams हर गेम में आमतौर पर तकरीबन 1,200 एसेट्स को इंजेस्ट करते हैं, लेकिन ये नंबर बहुत कम-ज़्यादा हो सकता है. उदाहरण के लिए 2022 के सीज़न ओपनर में तकरीबन 3,800 वीडियो एसेट्स लिए गए.
वीडियो टीम – ब्रॉडकास्ट गेम फ़ुटेज से इंटरव्यूज़ और साइडलाइन्स से स्मार्टफ़ोन वीडियो शॉट तक किसी भी क्लिप को – एक ही एडिटिंग टाइमलाइन में ड्रॉप कर सकती है. एडिटर्स ट्रांज़िशन्स, टाइटल्स, स्कोर्स, लोअर थर्ड्स, और वीडियोज़ के लिए अन्य जानकारी को ऐड करने और कस्टमाइज़ करने के लिए Adobe After Effects में बनाए गए मोशन ग्राफ़िक्स टेम्पलेट्स (MOGRTs) का इस्तेमाल करते हैं. गेमडे वीडियो ज़्यादातर आइडियल कंडीशंस से कम कंडीशंस — शोर भरे स्टेडियम्स, भीड़-भाड़ वाले लॉकर रूम्स में शूट किया जाता है — इसलिए एडिटर्स ऑडियो को क्लीन अप करने के लिए भी Adobe Audition के साथ काम करते हैं.
लेकिन Rams के लिए समय की सबसे ज़्यादा बचत Frame.io से होती है जिससे तेज़ और एफ़िशिएंट वीडियो रिव्यू मुमकिन होता है. आमतौर पर गेम वीडियोज़ में छह से दस रिव्यूअर्स होते हैं, लेकिन हाई-प्रोफ़ाइल वीडियोज़ या पार्टनर कॉन्टेंट में इससे कहीं ज़्यादा हो सकते हैं.
गिलकेसन का कहना है, “यहाँ तक कि बहुत ज़्यादा पॉलिश किए गए टेलिविज़न कॉन्टेंट को भी 24 घंटों में आउट करना पड़ता है, वर्ना गेम के नतीजे बेमतलब होने लगते हैं.” “Frame.io ने हमारी बहुत मदद की है क्योंकि इससे हम अपने रिव्यूज़ को दस गुना स्ट्रीमलाइन कर पाते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म से मुझे सिर्फ कॉन्टेंट रिव्यूज़ पर ही हफ़्ते में छह घंटे का समय बचता है.”
गिलकेसन समय की इस बचत की वजह लचीली मोबाइल एक्सेसिबिलिटी और पूरा फ़ीडबैक सिंगल लोकेशन पर इकट्ठा करने की क्षमता को मानते हैं.
गिलकेसन का कहना है “इससे पहले हम ईमेल पर निर्भर करते थे. हमें रिव्यूअर्स से ब्रांचिंग कॉन्वर्सेशंस और कॉन्ट्राडिक्ट्री नोट्स से भरे हुए ये ईमेल थ्रेड्स मिला करते थे. हर चीज़ पर नज़र रखना एडिटर का काम था.” “अब हर कोई एक ही वीडियो में एक ऐप में कॉमेंट्स कर रहा है या देख रहा है. जब आप मोबाइल पर वीडियो को रिव्यू कर रहे होते हैं, तब इससे बहुत फ़र्क पड़ता है. मुझे अपने फ़ोन पर वीडियो रिव्यू और कोलैबोरेशन प्लेटफ़ॉर्म बहुत पसंद है. मैं मिनटों में अपने नोट्स भेज सकता हूँ. जब मैं नए सिरे से अपने खुद के वीडियो को देखता हूँ और मुझे कोई नया आइडिया मिलता है, तब मैं Frame.io के ज़रिए यहाँ तक कि अपने वीडियो को रिव्यू भी करूँगा.”
“Camera to Cloud हमारे लिए बहुत बड़ा होने जा रहा है क्योंकि हम जितना तेज़ किसी हाइलाइट को आउट कर सकते हैं, तो इस बात की संभावना ज़्यादा है कि हमारे क्लिप को सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा इंगेजमेंट मिलेगा.”
टेलर गिलकेसन
मैनेजिंग प्रोड्यूसर, Los Angeles Rams
अधिक तेज़ वीडियो डिस्ट्रीब्यूशन
जहाँ वीडियो कोलैबोरेशन प्लेटफ़ॉर्म रिव्यूज़ को स्ट्रीमलाइन करता है, वहीं Rams वीडियो टीम फ़ुटेज और फ़िनिश्ड पीसेज़ को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए भी इसका लाभ उठाती है. एडिटर्स डाउनलोड करने योग्य प्रेज़ेंटेशन के तौर पर वीडियोज़ को एक्सटर्नल पार्टनर्स के साथ शेयर कर सकते हैं जिनके साथ एक्सेस को कंट्रोल करने के लिए मियाद खत्म होने की तारीखें दी जा सकती हैं. वीडियो टीम उनके फ़ुटेज के स्टोरेज़ को सेंट्रलाइज़ करने के लिए भी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करती है जिससे बेहतर कोलैबोरेशन के लिए इंटर्नल तरीके से या वीडियो फ़्रीलांसर्स के साथ फ़ाइलों को शेयर करना आसान हो जाता है.
Rams वीडियो टीम गेम फ़ुटेज को तेज़ी से एडिटर्स के हाथों में पहुँचाने के तरीके के तौर पर Camera to Cloud का लाभ लेना शुरू कर रही है. गिलकेसन का कहना है, “Camera to Cloud हमारे लिए बहुत अहम होने जा रहा है क्योंकि हम जितनी तेज़ी से हाइलाइट को आउट कर सकते हैं, उतनी ज़्यादा संभावना है कि हमारे क्लिप को सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा इंगेजमेंट मिलेगा.”
“लोगों को क्रिएटिव होने का मौका चाहिए. Adobe वीडियो वर्कफ़्लो के साथ काम करते हुए हम Rams के बारे में ऐसे नरेटिव पर और स्टोरीज़ सुनाने पर फ़ोकस करने के लिए समय बचाते हैं जिनसे फ़ैन्स अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए एक्साइटेड होते हैं.”
टेलर गिलकेसन
मैनेजिंग प्रोड्यूसर, Los Angeles Rams
क्रिएटिविटी के साथ स्पोर्ट्स फ़ैन्स तक पहुँचना
Rams हर वीडियो को आधा दर्ज़न एडिट्स और फ़ॉर्मैट्स में रिलीज़ कर सकते हैं: ESPN को ब्रॉडकास्ट-रेडी हाइलाइट रील्स डिलीवर की जाती हैं, Twitter के लिए 15 सेकंड के प्रीव्यूज़, और Instagram के लिए 1x1 वीडियोज़ डिलीवर किए जाते हैं. किसी भी फ़ॉर्मैट वाले हर वीडियो के फ़ोकस को फ़्रेम में रखने के लिए Auto-reframe पसंदीदा फ़ीचर बन गया है. किसी भी स्क्रीन साइज़ या रिजॉल्यूशन के लिए वीडियो आउटपुट करने के लिए Media Encoder भी ज़रूरी है.
आर्टिस्ट्स वीडियो के लिए ज़रूरी ग्राफ़िक्स बनाने के लिए Adobe Photoshop, Illustrator, और After Effects के साथ भी काम करते हैं. जब कोई खिलाड़ी सीज़न के बीच में टीम से जुड़ता है, मसलन, आर्टिस्ट्स जल्दी से उसे Rams की यूनिफ़ॉर्म में एडिट कर सकते हैं जिससे जब उसे बड़ी स्क्रीन पर पेश किया जाए, तब वह सही टीम कलर्स पहने हुए हो.
वीडियो वर्कफ़्लो के ज़रिए हासिल की गई एफ़िशिएंसीज़ से Rams वीडियो टीम के पास ब्रीफ़्स को प्लान करने से लेकर पार्टनर्स से बाय-इन हासिल करने तक वीडियो प्री-प्रोडक्शन के लिए ज़्यादा समय होता है. वे लेटेस्ट कैमरों और एडिटिंग टेक्नोलॉजीज़ के बारे में खुद को ट्रेन करने में, या लीग की दूसरी टीम्स द्वारा किए जाने वाले काम को जानकर प्रेरणा खोजने में भी समय बिताते हैं.
गिलकेसन का कहना है, “लोगों को क्रिएटिव होने का मौका चाहिए.” “Adobe वीडियो वर्कफ़्लो के साथ काम करते हुए हम Rams के बारे में ऐसे नैरेटिव पर और स्टोरीज़ सुनाने पर फ़ोकस करने के लिए समय बचाते हैं जिनसे फ़ैन्स अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए एक्साइटेड होते हैं.”