Adobe Professional Services

कल के लिए बनाना मुश्किल है. हम ऐसा करना आसान बनाते हैं.

जब कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने की बात आती है, तब Adobe से अधिक कोई नहीं जानता. और जब Adobe सॉल्यूशन्स की बात आती है, तब Adobe Professional Services से अधिक कोई नहीं जानता.

हमसे बात करें

डिजिटल बिज़नेस के लिए एंड-टू-एंड पार्टनर.

Adobe Professional Services कॉम्प्लेक्स ट्रांसफ़ॉर्मेशन ज़रूरतें पूरी कर सकता है और यह आपके बिज़नेस द्वारा रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले सिस्टम्स, स्ट्रैटजीज़ और टेक्नोलॉजीज़ में फ़्यूचर-प्रूफ़ सुधार डिलीवर कर सकता हैं.

कंसल्टेशन

Adobe आपकी खास ज़रूरतों, कस्टमर्स, कॉन्टेक्स्ट और टेक्नोलॉजी स्टैक के आधार पर बिज़नेस ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्लान बनाएगा.

आर्किटेक्चर

हम ज़रूरतें पूरी करने, मौजूदा टेक्नोलॉजीज़ से इंटीग्रेट करने और आपके बिज़नेस में भविष्य की केपेबिलिटीज़ लाने के लिए अनेक प्रकार के सॉल्यूशन्स तैयार करेंगे.

इंप्लीमेंट करना

हमारी टीम पहली ही बार में सही नींव रखने में आपकी मदद करेगी. हमारी बेस्ट प्रैक्टिसेज़ से, आपको अपनी टेक्नोलॉजी को फ़्यूचर-प्रूफ़ बनाने वाले तेज़ नतीजे मिलेंगे.

एडॉप्शन

आपकी टीमें अपनी नई केपेबिलिटीज़ और यह जानती हों कि वास्तव में इन्हें कैसे अप्लाई करना है, यह एनश्योर करने के लिए हम ऑनबोर्डिंग और नॉलेज का ट्रांसफ़र प्रदान करते हैं.

Telus

“Telus की लोकल नॉलेज से Adobe Professional Services की ग्लोबल नॉलेज – इन चीज़ों को एक साथ लाने से मज़बूत पार्टनरशिप बनती है.”

हैरी मैकिन्टोश, डिजिटल VP, TELUS Digital

Adobe Professional Services के साथ क्यों काम करें?

आपकी टीम और Adobe टेक्नोलॉजी के बीच अनूठा ब्रिज.

हम प्रोडक्ट्स को आर्किटेक्ट करने, उन्हें लागू और ऑपरेट करने वाली टीम हैं. हम उन्हें एक्शन में और कस्टमर्स पर उनके असर में देखते हैं. Adobe टेक्नोलॉजी को हमसे बेहतर कोई नहीं जानता.

लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई नींव.

हम आपके इनवेस्टमेंट से इम्पैक्ट को अधिकतम करने वाली प्रोडक्ट-सेंट्रिक अप्रोच का इस्तेमाल करते हैं. हम आपके लिए अपने टेक्नोलॉजी रोडमैप के बारे में बेहतरीन फ़ैसले लेना मुमकिन बनाते हैं और ऐसा भविष्य एनश्योर करते हैं जिसमें डिजिटल हर कस्टमर जर्नी के सेंटर में हो.

कस्टमर नतीजों से ड्रिवन.

हम आपकी सफलता से अपनी सफलता आँकते हैं. आपकी जर्नी को प्लान करने और डेस्टिनेशन को डिफ़ाइन करने के लिए, हम आपके साथ शुरुआत से ही KPIs तय करेंगे. हमें आपके लक्ष्यों को पाने की उम्मीद है और हमारे द्वारा ऐसा किया जाना एनश्योर करने के लिए हम खुद को जवाबदेह ठहराते हैं.

Sealed Air


“Adobe से पार्टनरशिप से हमें डिजिटल एक्सपीरिएंस को सिम्प्लीफ़ाई करने में मदद मिली है जिससे हम इंटर्नल बिज़नेस ट्रांसफ़ॉर्मेशन पर अपनी टीम के एफ़र्ट पर फ़ोकस कर सकें. हम सिर्फ़ शानदार वेब एक्सपीरिएंसेज़ ही नहीं बना रहे हैं. हम डिजिटल कंपनी होने का वादा निभा पाने के लिए अपनी कंपनी का DNA बदल रहे हैं.”

जेन ग्रैबेनस्टेटर, डिजिटल ग्रोथ और एक्सपीरिएंस वाइस प्रेसिडेंट, Sealed Air

हम डिजिटल इनोवेशन में आपको सबसे आगे रखेंगे.

Adobe Professional Services ज़बरदस्त कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ ड्राइव करने के लिए आपके बिज़नेस को ट्रांसफ़ॉर्म करेगा. हमारे थॉट लीडर्स से निम्नलिखित रिसोर्सेज़ को एक्सप्लोर करें और आज ही अपना डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन प्रारंभ करें.

अपने कॉन्टेंट सप्लाई चेन को ऑप्टिमाइज़ करें

एडवांस डेटा और इनसाइट्स

कस्टमर जर्नी एक्सपीरिएंसेज़ में सुधार करें

पर्सनलाइज़्ड कॉमर्स को एक्टिवेट करें

IDC


''वे थॉट लीडरशिप में ज़बरदस्त हैं. हमने उन्हें क्यों चुना, इसकी एक वजह यह भी है कि वे वाकई हमारी कस्टमर जर्नी और नतीजा डिलीवर करने के लिए टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने का तरीका समझते हैं.”

Adobe Professional Services को नवीनतम IDC Marketscape for Adobe Experience Cloud Professional Services में लीडर घोषित किया गया था.

Adobe की Analyst रिपोर्ट के नतीजे देखें

सुनें कि हमारे कस्टमर्स का क्या कहना है.

https://business.adobe.com/in_hi/fragments/footer-promos/why-adobe-customers/why-adobe-customers

This Adobe site doesn't match your location

Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.