ग्लोबल
हमारे वर्ल्डवाइड नेटवर्क का अर्थ है कि आप चाहे कहीं भी हों, हमारे पास आपके साथ काम करने के लिए शानदार पार्टनर्स मौजूद होते हैं.
हमारे रोबस्ट पार्टनर इकोसिस्टम की मदद से Adobe Experience Cloud से अधिक लाभ पाएँ जहाँ आपको एक्सपर्ट पार्टनर्स और डेवलपर्स, पावरफ़ुल सर्विसेज़ और थर्ड-पार्टी ऐप्स मिलेंगे.
आप अपनी जर्नी में चाहे कहीं भी हों, अपने डिजिटल ट्रासफ़ॉर्मेशन में खुद को गाइड करने के लिए हमारे भरोसेमंद एडवाइज़र्स के नेटवर्क का इस्तेमाल करें. अपनी बेहतरीन प्रेक्टिसेज़, क्रिएटिव सर्विसेज़ और नए सॉल्यूशन्स डेवलप करने और नए प्रोडक्ट्स और स्ट्रैटिजिक सॉल्यूशन आर्किटेक्चर लागू करने के लिए Adobe Experience Cloud में उनकी एक्सपर्टीज़ का इस्तेमाल करें.
हमारे वर्ल्डवाइड नेटवर्क का अर्थ है कि आप चाहे कहीं भी हों, हमारे पास आपके साथ काम करने के लिए शानदार पार्टनर्स मौजूद होते हैं.
हमारे सोल्यूशन पार्टनर्स के पास खास Adobe सॉल्यूशन्स में टेक्निकल एक्सपर्टीज़ की वजह से कस्टमर सक्सेस में प्रूवेन ट्रैक रिकॉर्ड है.
हमारे पार्टनर्स हर दिन चैलेंजेज़ को सॉल्व करते हुए और सबसे मुश्किल सवालों के जवाब देते हुए फ़्रंट लाइन्स पर मौजूद हैं.
कोई भी ऑर्गनाइज़ेशन सब कुछ नहीं दे सकता. यही कारण है कि हमने Adobe Experience Cloud की वैल्यू को एक्सटेंड करने के लिए रिच पार्टनर इकोसिस्टम डेवलप करने को प्राइऑरिटी दी है. हमने Experience Cloud खासतौर पर ओपन और फ़्लेक्सिबल होने के लिए बनाया है जिससे आप अपने बिज़नेस के लिए सबसे अहम इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल कर सकें.
हमारी लगातार बढ़ती हुई पार्टनर कम्यूनिटी — जिसमें सॉफ़्टवेयर वेंडर्स, डेटा वेंडर्स और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स शामिल हैं — थर्ड-पार्टी ऐप्स और इंटीग्रेशन्स के रिच कलेक्शन को पावर करती है जिससे आपको अपने इनवेस्टमेंट से अधिक लाभ पाने में मदद मिलती है.
Adobe Experience Cloud एक्सटेंशन्स
Adobe Exchange Marketplace पर जाएँ
Adobe Commerce एक्सटेंशन्स
Adobe Commerce Marketplace पर जाएँ
हम डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ के ज़रिए दुनिया बदलने के अपने मिशन को पूरा करने में अपनी मदद के लिए हमेशा नए पार्टनर्स की तलाश में रहते हैं. अगर आप वर्ल्ड-क्लास सॉल्यूशन्स डिलीवर करके हमारे कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरिएंसेज़ बनाने में मदद करने के लिए कमिटेड हैं, तो आज ही हमारे पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हों. और जानने के लिए आप उस लिंक पर क्लिक करें जो आप पर अप्लाई होता है.
अगर आप पहले से ही पार्टनर हैं, तो लॉग इन करने के लिए अपने लिंक पर क्लिक करें.
सॉल्यूशन पार्टनर (एजेंसियाँ एवं सिस्टम इंटीग्रेटर)
अधिक जानें
टेक्नोलॉजी पार्टनर (टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म और ISVs)
और जानें
Adobe और Microsoft, Adobe Experience Manager और Microsoft Dynamics 365 जैसे कॉम्प्लीमेंटरी सॉल्यूशन्स को एक साथ लाते हैं जिससे कस्टमर्स को वैल्यूबल इनसाइट्स और अतिरिक्त प्रोडक्टिविटी मिले. और Adobe और Office 365 जैसे ऐप्लिकेशंस के बीच यूनिटी का अर्थ है कि आप कड़ी मेहनत की बजाय अधिक स्मार्ट तरीके से काम कर सकते हैं.
हमने बेहतरीन डेटा सिक्योरिटी और रेग्युलेटरी उम्मीदों को पूरा करते हुए, एक्सपीरिएंस-ड्रिवन कस्टमर स्ट्रैटजीज़ लागू करने में कंपनियों की मदद करने के लिए Adobe की डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्टीज़ को IBM की बिज़नेस डिज़ाइन सर्विसेज़ और IBM Cloud for Financial Services से कम्बाइन कर दिया है.
Based on your location, we think you may prefer the United States website, where you'll get regional content, offerings, and pricing.