Marketo Configurator Friday, October 11, 2024 at 09:02
Title
Description
कृपया वेबिनार देखने के लिए अपनी संपर्क जानकारी शेयर करें.

ईवेंट स्पीकर्स

सामंथा अज़ारेलो headshot

सामंथा अज़ारेलो

कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी की हेड
J.P. Morgan Global Research

सामंथा अज़ारेलो न्यू यॉर्क में कॉन्टेंट स्ट्रैटेजी की हैड हैं. वे J.P.Morgan के इंस्टिट्यूशनल क्लायंट्स के लिए रिसर्च डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स के डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन को लीड करती हैं.

वे ऐसी रिसर्च भी पब्लिश करती हैं जो पूरी Global Research में थॉट लीडर्स से आर्थिक और फ़ायनांशियल मार्केट्स से जुड़े विचारों को एक साथ लाती है और इन्हें निखारती है. पहले सैम J.P Morgan Asset Management में क्रॉस-एसेट स्ट्रैटेजिस्ट थीं, और J.P. Morgan से जुड़ने से पहले वे Chief Investment Office of Bank of America में काम करती थीं और CME ग्रुप में इकॉनमिस्ट के रूप में काम करती थीं. उन्होंने टोरोंटो यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में BA की डिग्री ली है और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में MA की डिग्री हासिल की है.

और पढ़ें
अदिति जैन headshot

अदिति जैन

सीनियर लीड – टेक्निकल राइटिंग
TransUnion

अदिति क्रॉस-फ़ंक्शनल टेक्निकल डॉक्युमेंटेशन सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस (COEs) को कायम करने में व्यापक अनुभव वाली प्रसिद्ध कॉन्टेंट लीडर हैं. उनकी एक्सपर्टीज़ कॉन्टेंट क्रिएशन के अलावा भी है, वे इनोवेटिव इन्फ़ॉर्मेशन मैनेजमेंट और कस्टमर की कामयाबी पर फ़ोकस करती हैं. वे यूज़र गाइड्स, इंटीग्रेशन गाइड्स, REST API डॉक्युमेंट्स, AI/ML मॉडल विवरण आदि जैसे कस्टमर-फ़ेसिंग कॉन्टेंट विकसित करने की निगरानी करने की ज़बरदस्त काबिलियत रखती हैं.

TransUnion में कॉन्टेंट लीडर अदिति का फ़ोकस बेहद आधुनिक सॉल्यूशंस अपनाकर, HTML और PDF जेनरेशन को ऑटोमेट करके, इंटरैक्टिव और एनालिटिक्स-रेडी डॉक्युमेंटेशन पोर्टल को इम्प्लीमेंट करके टेक्निकल डॉक्युमेंटेशन प्रैक्टिसेज़ को मॉडर्न बनाने पर है. TransUnion के साथ जुड़ने से पहले अदिति Oracle के साथ टेक्निकल राइटिंग लीड के रूप में काम करती थीं. वे टेक्निकल और फ़ंक्शनल स्किल्स के अनूठे मेल वाली कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं.

और पढ़ें
स्टीफ़न गेंट्ज़ headshot

स्टीफ़न गेंट्ज़

प्रिंसीपल वर्ल्डवाइड इवैन्जलिस्ट, Adobe Experience Manager Guides
Adobe

स्टीफ़न का मिशन पूरी दुनिया में कॉन्टेंट प्रोफ़ेशनल्स को प्रेरित करना और यह दिखाना है कि Adobe सॉल्यूशंस के साथ ज़बरदस्त टेक्निकल कम्यूनिकेशन कॉन्टेंट कैसे बनाया जाए. वे सर्टिफ़ाइड क्वालिटी मैनेजमेंट प्रोफ़ेशनल (TÜV), ISO 9001 / EN 15038 ऑडिटर, ISO 31000 जोखिम मैनेजमेंट एक्सपर्ट, और सिक्स सिगमा चैंपियन भी हैं.

वे कई सालों से ग्लोबलाइज़ेशन और लोकलाइज़ेशन एसोशिएशन (GALA) के लिए यूरोपीय एंबेसडर रहे हैं और कुछ सालों तक tekom कॉन्फ़्रेंस एडवाइज़री बोर्ड के मेंबर रहे हैं और अब इंटेलिजेंट जानकारी के लिए tekom iiRDS कार्य ग्रुप के मेंबर और OASIS DITA अडॉप्शन कमिटी के मेंबर हैं. साल 2016 में स्टीफ़न गेंट्ज़ को MindTouch द्वारा दुनिया के बेहतरीन 25 लीडिंग कॉन्टेंट स्ट्रैटेजिस्ट इन्फ़्लूएंसर्स में से एक के रूप में और साल 2017 में दुनिया के बेहतरीन 25 कॉन्टेंट एक्सपीरिएंस इन्फ़्लूएंसर्स में से एक के रूप में अवार्ड दिया गया.

और पढ़ें

आपके लिए सुझाया गया