मीडिया खरीदार विज्ञापन अनुभव कनेक्ट करना चाहते हैं.

हम जोड़ने का काम करते हैं.

विज्ञापनदाताओं के रूप में, आपको उद्योग में कई चुनौतियाँ झेलनी पड़ती है. गोपनीयता नियम बढ़ रहे हैं, ओमनीचैनल विज्ञापन पेचीदा है, पारदर्शिता का अभाव है और हम सभी को अपनी मापन रणनीतियाँ विकसित करनी होंगी. सौभाग्य से, एकीकृत विज्ञापन टेक्नोलॉजी और अधिक दृश्यता से हम सफलता प्राप्त करने में कंपनियों की सहायता कर रहे हैं. प्रगति और परिवर्तन - सभी यात्रा का भाग हैं.

विज्ञापन चुनौतियों के लिए व्यापक दृष्टिकोण

आप शायद यह जानना चाहते हों कि नवीनतम उद्योग चुनौतियों से गुजरने में Adobe कैसे आपकी सहायता करेगा. जैसे पारदर्शिता, मापन, और अपने सभी विज्ञापनों और अनुभवों को कैसे कनेक्ट करें. आप सही जगह पर आए है.

मीडिया खरीद
डिजिटल से TV तक आपके सभी चैनलों को एक दृश्य में एकीकृत करने वाले एंड-टू-एंड स्वतंत्र विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म से पारदर्शिता और ब्रांड सुरक्षा में सुधार लाएँ.

ऑडियंस प्रोफ़ाइल्स
ऑनलाइन, ऑफ़लाइन, थर्ड-पार्टी या आंतरिक, सभी स्रोतों से डेटा एकीकृत करें और उन्हें रियल-टाइम एक्टिवेशन से सीधे हमारे विज्ञापन प्लेटफ़ॉर्म से साझा किए गए एकल प्रोफ़ाइल में जोड़ें.

एनालिटिक्स
व्यू-थ्रू और क्लिक-थ्रू जैसे एनालिटिक्स डेटा को सीधे DSP में ले जाएँ और अभियानों को अनुकूलित करने के लिए हमारी मशीन लर्निंग को अपनी टीमों को इनसाइट्स प्रदान करने की सुविधा दें.

विज्ञापन कनेक्शंस बनाने से संबंधित है

बेशक, मीडिया परिदृश्य बदल गया है. लेकिन यह अभी भी संभावित ग्राहकों को निष्ठावान ग्राहकों में बदलने के लक्ष्य के साथ सही रचनात्मक को सही ऑडियंस से जोड़ने से संबंधित है. और अधिक जटिल मीडिया परिवेश से निपटने में आपकी सहायता के लिए आज के टूल्स अधिक परिष्कृत हो गए हैं.

विज्ञापन के प्रत्येक पहलू को कनेक्ट करना बेहद ज़रूरी है. हम कनेक्टेड डेटा, चैनलों, रचनात्मक और प्लेटफ़ॉर्मों की बात कर रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप बेहतर पारदर्शिता, अनुकूलित मीडिया खर्च तथा और अधिक ब्रांड जुड़ाव मिलते है. इन सबके बावजूद, हमारा उद्योग हमेशा गतिमान रहता है और यदि आप नवीनतम वृत्तांतों से अवगत रहना चाहते हैं, तो बेहिचक CMO.com पर हमारा विज्ञापन संग्रह देखें.


"मैं अपने पूरे करियर में विज्ञापन करती रही हूँ, और दशकों से किए गए सभी वादे इस बात से संबंधित हैं कि डेटा का उपयोग वास्तव में लोगों को लक्षित करने और लोगों की रुचि की पहचान करने के लिए कैसे किया जाएगा, यह अब एक वास्तविकता है."

सिंडी नाउइक्की
डिजिटल ग्राहक ग्रहण निदेशक, ServiceNow


तीनों चीज़ें एकीकृत करें

कनेक्टेड विज्ञापन अनुभव का बड़ा हिस्सा — एनालिटिक्स, ऑडियंसेज़ और विज्ञापन इन तीनों को एकीकृत करने की क्षमता है. अतीत में, ये तीन कार्य अलग-थलग रहे हैं. सौभाग्य से, हमारे नए विज्ञापन स्टैक ने इन सभी को बेहतर ढंग से एकीकृत किया है. यदि आप यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि हम ऐसा कैसे करते हैं तो हमारे ब्लॉग पर इन दो लेखों पर नज़र डालें.

2019 के लिए विज्ञापन रुझान

हमारे उद्योग में अहम रुझानों के बारे में गहराई से जानने के लिए हमने हाल ही में Econsultancy से भागीदारी की है. आप यहाँ पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं. हमें दिलचस्प लगने वाले कुछ इनसाइट्स विज्ञापनदाताओं की सर्वोच्च प्राथमिकताएँ हैं. छियालीस प्रतिशत का कहना है कि सामग्री और अनुभव प्रबंधन अहम हैं. और 44% का कहना है कि ऑडिएंस और डेटा प्रबंधन प्राथमिकता है. जिसका अर्थ है कि डेटा और यह आपस में कनेक्टेड हैं कि आप अनुभवों को कैसे प्रबंधित करते हैं.

कनेक्टेड विज्ञापन से पर्दे के पीछे का सच

यहाँ अच्छी खबर है, आपको यह सब अकेले नहीं करना है. आज हमारे पास आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तक पहुँच है जिससे आपके विज्ञापन खर्च को अनुकूल बनाने और आपके सभी विज्ञापनों को एकल प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए पर्दे के पीछे काम करते हुए इनसाइट्स और डेटा संसाधन का भंडार मिल सकता है.


"Adobe Advertising Cloud पहले ही हमारे जानकारी वाले किसी भी अन्य समाधान की तुलना में बेहद सुदृढ़ एल्गोरिदम का उपयोग करता है. हमारे दृष्टिकोण और पहुँच का विस्तार करके Adobe Sensei और आर्टिफ़ीशियल इंटेलिजेंस इन क्षमताओं को संवर्धित करते हैं, साथ ही संसाधनों के आबंटन के हमारे तरीके को स्वचालित करते हैं जिससे टीम के रूप में हम अधिक प्रभावशाली बनते हैं.”

मार्क डॉसन
डिजिटल अनुकूलन वरिष्ठ प्रबंधक, Allianz Group


अनुभव युग में विज्ञापन.

कीथ ऐडी, Adobe Advertising Cloud के VP एवं GM हमारे अनुभव युग में आगे बढ़ने के दौरान उपभोक्ता पर अधिक ध्यान देने के अनुरोध के साथ विज्ञापन उद्योग की स्थिति का उल्लेख करते हैं.

प्रस्तुति देखें

विज्ञापन इनसाइट्स और संसाधन

लेख

डिजिटल विज्ञापन: 25 वर्ष पुराना और पहले ही विज्ञापन में सबसे बड़ी ताकत

डिजिटल विज्ञापन कितना आगे बढ़ गया है — और इसका क्या भविष्य है, यह देखने के लिए इसके विकास पर नज़र डालें.

मुख्य बिंदु

Adobe Advertising Cloud
University मुख्य बिंदु

उद्योग के कुछ सबसे बड़े विचारकों की इन विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों को देखें जिनमें वे गोपनीयता चुनौतियों से लेकर आपके डेटा के अधिक कारगर ढंग से उपयोग करने तक सभी विषयों पर चर्चा कर रहे हैं.

ब्लॉग

उपभोक्ता विज्ञापन में विविधता चाहते हैं

हाल ही में 2, 000 से अधिक लोगों के Adobe सर्वेक्षण में पाया गया कि विज्ञापन में विविधता ऐसी चीज है जिसकी उपभोक्ताओं अपेक्षा करते हैं. विवरण पाने के लिए ब्लॉग पढ़ें

शानदार अनुभवों के लिए अन्य अहम भूमिकाओं के बारे में जानें

प्रगति अलग-थलग रूप से नहीं होती है और आप अपने दम पर सफल नहीं हो सकते. अहम टीम साथियों की इन अन्य भूमिकाओं की जाँचें — और जानें कि ग्राहक अनुभव बेहतर बनाने के लिए आप सभी एक साथ कैसे काम कर सकते हैं.

डिजिटल लीडर

डिजिटल लीडर डिजिटल क्रांति में सबसे आगे हैं, वे प्रतिस्पर्धा में आगे रहते हैं और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव डिलीवर करते हैं. डिजिटल लीडर्स के बारे में और लंबी अवधि सफलता के लिए उनसे जुड़ने के तरीके के बारे में अधिक जानें.

मार्केटर

मार्केटरों को अभियान समन्वित करने से लेकर सामग्री तेज़ी तक फैले हुए छह मार्केटिंग उपयोग मामलों में महारत हासिल करनी चाहिए. मार्केटर की भूमिका और इस बारे में अधिक जानें कि उनसे कैसे प्रगाढ़ रूप से भागीदारी की जा सकती है.

IT

IT के लिए, ग्राहक अनुभव को प्रबंधित करना मिशन रूप से अहम है. और आपके डिजिटल रूपांतरण संचालित करने के लिए वे सुदृढ़ टेक्नोलॉजी, विस्तार योग्यता और AI पर भरोसा करते हैं. IT की भूमिका और इस बारे में अधिक जानें कि सफल होने के लिए आप एक साथ कैसे काम कर सकते हैं.


आइए हम इस बारे में बात करें कि Adobe Experience Cloud आपके व्यवसाय के लिए क्या कर सकता है.