Adobe Experience Platform प्राइवेसी सर्विस

बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ की शुरुआत कंज़्यूमर की प्राइवेसी का सम्मान करने से होती है.

बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए, आपको अधिक पर्सनलाइज़्ड डेटा की ज़रूरत होती है — लेकिन उस डेटा के इस्तेमाल करने का अर्थ है कि आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप कंज्यूमर प्राइवेसी को समझें और इसका सम्मान करें. Adobe Experience Platform प्राइवेसी सर्विस से, आपको कंज़्यूमर्स की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करने के लिए आपके लिए ज़रूरी प्राइवेसी केपेबिलिटीज़ मिलती हैं.

लाभ

डेटा ट्रांसपेरेंसी.
Adobe प्रोडक्ट्स में कंज़्यूमर डेटा के लिए प्राइवेसी उम्मीदी को मैनेज करने के लिए Adobe प्राइवेसी सर्विस द्वारा दिए गए फ़्लेक्सिबल टूल्स का इस्तेमाल करें.

सेंट्रलाइज़्ड सर्विस.
इंडिविज़ुअल्स की डेटा एक्सेस का तेज़ी से समाधान करें और लागू Adobe प्रोडक्ट्स के रिक्वेस्ट्स हटा दें.

भविष्य के रेग्यूलेशंस को सपोर्ट करें.
भविष्य के प्राइवेसी रेग्यूलेशंस के मुताबिक रहने के लिए बनाए गए पावरफ़ुल, एक्सटेंड करने योग्य आर्किटेक्चर पर भरोसा करें.

Experience Platform Privacy Service के फ़ीचर्स

प्राइवेसी को मैनेज करने के लिए सिंगल एंट्री प्वाइंट.

Experience Platform Privacy Service आपको CCPA और GDPR समेत रेलिवेंट प्राइवेसी रेग्यूलेशंस के तहत अपने कस्टमर्स के डेटा पहुँच को मॉनिटर करने और इसका जवाब देने और रिक्वेस्ट्स को हटाने की सुविधा देती है. आप अपनी इंडिविज़ुअल प्राइवेसी पोज़ीशन और पॉलिसी के आधार पर अपने Adobe टैग्स के सक्रिय होने के तरीके को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं.

आपके लिए सुझाव

आइए हम बात करें कि Adobe Experience Platform आपके बिज़नेस के लिए क्या कर सकता है.

शुरू करें