rgb(245, 245, 245)

Adobe Experience Platform प्राइवेसी सर्विस

बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ की शुरुआत कंज़्यूमर की प्राइवेसी का सम्मान करने से होती है.

बेहतर कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए, आपको अधिक पर्सनलाइज़्ड डेटा की ज़रूरत होती है — लेकिन उस डेटा के इस्तेमाल करने का अर्थ है कि आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप कंज्यूमर प्राइवेसी को समझें और इसका सम्मान करें. Adobe Experience Platform प्राइवेसी सर्विस से, आपको कंज़्यूमर्स की प्राइवेसी का सम्मान करते हुए पर्सनल डेटा का इस्तेमाल करने के लिए आपके लिए ज़रूरी प्राइवेसी केपेबिलिटीज़ मिलती हैं.

लाभ

डेटा ट्रांसपेरेंसी.
Adobe प्रोडक्ट्स में कंज़्यूमर डेटा के लिए प्राइवेसी उम्मीदी को मैनेज करने के लिए Adobe प्राइवेसी सर्विस द्वारा दिए गए फ़्लेक्सिबल टूल्स का इस्तेमाल करें.

सेंट्रलाइज़्ड सर्विस.
इंडिविज़ुअल्स की डेटा एक्सेस का तेज़ी से समाधान करें और लागू Adobe प्रोडक्ट्स के रिक्वेस्ट्स हटा दें.

भविष्य के रेग्यूलेशंस को सपोर्ट करें.
भविष्य के प्राइवेसी रेग्यूलेशंस के मुताबिक रहने के लिए बनाए गए पावरफ़ुल, एक्सटेंड करने योग्य आर्किटेक्चर पर भरोसा करें.

#f2f7fa

Experience Platform Privacy Service के फ़ीचर्स

प्राइवेसी को मैनेज करने के लिए सिंगल एंट्री प्वाइंट.

Experience Platform Privacy Service आपको CCPA और GDPR समेत रेलिवेंट प्राइवेसी रेग्यूलेशंस के तहत अपने कस्टमर्स के डेटा पहुँच को मॉनिटर करने और इसका जवाब देने और रिक्वेस्ट्स को हटाने की सुविधा देती है. आप अपनी इंडिविज़ुअल प्राइवेसी पोज़ीशन और पॉलिसी के आधार पर अपने Adobe टैग्स के सक्रिय होने के तरीके को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं.

ताकतवर API
अपने किसी भी ऐसे कस्टमर जो आपकी ओर से एकत्र किए गए अपने पर्सनलाइज्ड डेटा तक पहुँचना या इसे हटाना चाहता हो, के लिए एक या बहुत से रिकवेस्ट्स को आटोमेट करने के लिए प्राइवेसी सेवा API का इस्तेमाल करें.
इस्तेमाल-में-आसान यूज़र इंटरफ़ेस (UI)
लागू करने की ज़रूरत के बिना एकबारगी रिक्वेस्ट्स के लिए डिज़ाइन किए गए विज़ुअल UI का इस्तेमाल करते हुए डेटा एक्सेस को एग्जिक्यूट करें और रिक्वेस्ट्स को हटाएँ और जॉब विवरण जानकारी और मेट्रिक्स पाएँ.
क्यूरेशन और लेबलिंग
ऐसे डेटा प्रकारों को आइडेंटिफ़ाई और लेबल करें जिन्हें डेटा एक्सेस या डिलीट रिक्वेस्ट में रेफ़्रेंस किया जाना चाहिए ताकि सही डेटा Adobe Experience Cloud में प्रोसेसिंग के लिए सबमिट किया जा सके.
ऑप्शनल लाइटवेट JavaScript
जहाँ इंडिविज़ुअल्स यूज़र IDs को कैप्चर करने के लिए डेटा एक्सेस सबमिट करते हैं या रिक्वेस्ट्स को डिलीट करते हैं और प्रोसेसिंग के लिए इन्हें आपकी प्राइवेसी सर्विस API कॉल में शामिल करते हैं, ऐसे फ़ॉर्म पेजेज़ पर हमारे प्राइवेसी ID रीट्रीवल टैग को डिप्लॉय करें.
कन्सेन्ट मैनेजमेंट इंटीग्रेशन्स
कन्सेन्ट्स को मैनेज करने में आपकी मदद करने के लिए Evidon, OneTrust, और TrustArc जैसे कन्सेन्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स के साथ — Experience Platform Launch के ज़रिए अवैलबल - हमारे प्री-बिल्ट इंटीग्रेशन्स — का लाभ उठाएँ.
ऑप्ट-इन ऑब्जेक्ट कोऑर्डिनेशन
आपके CMP में यूज़र कन्सेन्ट रिकॉर्ड होने से पहले और बाद में कौन से Adobe टैग्स फ़ायर होने चाहिए, यह तय करने के लिए हमारे ऑप्ट-इन ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करें.

आपके लिए सुझाव

https://main--bacom--adobecom.hlx.page/fragments/products/cards/experience-platform