https://main--bacom--adobecom.hlx.page/assets/videos/solutions/personalization-at-scale/media_1e18ce39536637344ed19f46efe1b6c2062c59ea9.mp4#_autoplay1

स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन

पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को हर कस्टमर पल का भाग बनाएँ.

आजकल के मार्केटर्स जानते हैं कि एक्सपीरिएंस से ही सारा फ़र्क पड़ता है. कस्टमर सिर्फ़ प्रोडक्ट नहीं चाहते, वे ब्रांड्स से इस तरह से इंगेज होना चाहते हैं जिससे उन्हें पर्सनल, ऑथेंटिक और मानवीय महसूस हो. हम जानते हैं कि हर कनेक्शन को पर्सनल बनाना हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे पास सफल होने में आपकी मदद करने वाले टूल्स हैं.

अभी देखें

AI के दौर में स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन.

जेनरेटिव और एजेंटिक AI इसमें क्रांति ला रहे हैं कि स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन से क्या कुछ मुमकिन है. जेनरेटिव और एजेंटिक AI से इनफ़्यूज़ और सुपरचार्ज की गई पारंपरिक कस्टमर एक्सपीरिएंस ऑर्केस्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से मार्केटर्स को तेज़ी से, ज़्यादा एफ़िशिएंसी से और ज़्यादा क्रिएटिव रूप से काम करने की सुविधा मिलती है.

आज, Adobe AI कस्टमर एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज़ करने के मायने को बदल रहा है. ब्रांड्स कॉम्पटीटिव बने रहें, इसके लिए ज़रूरी है कि वे अपने पर्सनलाइज़ेशन एफ़र्ट्स में जेनरेटिव और एजेंटिक AI लागू करने के तरीके में भविष्य की तरफ़ देखने वाले हों और Adobe इस सफ़र में Adobe Experience Platform Agent Orchestrator के साथ सबसे आगे है.

इनके बारे में जानें:

Adobe GenAI
Adobe Experience Platform Agent Orchestrator

कस्टमर प्रोफ़ाइल के आधार पर ऐड को पर्सनलाइज़ कर रहा जेनरेटिव AI.

पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए इन बिल्डिंग ब्लॉक्स का इस्तेमाल करें.

बहुत से चैनल्स पर कस्टमर को टार्गेट करने वाला पर्सनलाइज़्ड ऐड.

1. अपनी पर्सनलाइज़ेशन स्ट्रैटेजी के लिए डेटा को सेंट्रल बनाएँ.

आपके बिज़नेस से कस्टमर के संबंध के किसी भी स्टेज में, किसी भी कस्टमर के लिए एक्सपीरिएंसेज़ को समझने और क्यूरेट करने के लिए डेटा, AI-पावर्ड इनसाइट्स और कस्टमर प्रोफ़ाइल्स को कम्बाइन करना ज़रूरी है. Adobe के Experience Platform Agent Orchestrator के हिस्से Adobe Experience Platform Agents की मदद से अब कॉन्वर्सेशनल टेक्स्ट-प्रॉम्प्ट एक्सपीरिएंस के ज़रिए रियल-टाइम डेटा इनसाइट्स हासिल करना मुमकिन हो जाता है. अपना पर्सनलाइज़ेशन डेटा फ़ाउंडेशन इन प्रिंसिपल्स पर तैयार करें.

डेटा यूनिफ़िकेशन को प्राइऑरिटी दें.
अपने सभी सोर्सेज़ से फ़र्स्ट-पार्टी डेटा इकट्ठा और ऑर्गनाइज़ करें और इसे अपने कस्टमर के फ़ुल व्यू में सेंट्रलाइज़ करें. आपके पूरे ऑर्गनाइज़ेशन में डेटा का ज़िम्मेदारी और कारगर तरीके से इस्तेमाल करना एनश्योर करने के लिए डेटा गवर्नेंस अप्लाई करें.

रियल-टाइम कस्टमर प्रोफ़ाइल्स को कायम करें और इन्हें बनाए रखें.
अपने कस्टमर्स की प्रेफ़रेंसेज़ और बिहैवियर्स को समझें. ओमनीचैनल डेटा इकट्ठा करें और इसे सभी चैनल्स से एक्सेस और एक्टिवेट की जा सकने वाली सिंगल ID से कस्टमर या अकाउंट लेवल से स्टिच करें.

कस्टमर जर्नीज़ का ओमनीचैनल व्यू डेवलप करें.
कस्टमर आगे कहाँ जाएंगे, इसे प्रिडिक्ट करने के लिए जानें कि हर कस्टमर कहाँ जा चुका है. आगे बढ़कर अधिक इमर्सिव एक्सपीरिएंसेज़ क्रिएट करने के लिए हर चैनल और इंटरैक्शन में पूरी कस्टमर जर्नी एक्सप्लोर करें.

Adobe Real-Time CDP को जानें

Explore Adobe Customer Journey Analytics

2. सुपरचार्ज्ड कॉन्टेंट सप्लाई चेन क्रिएट करें.

स्केल पर पर्सनलाइज़ेशन करने के लिए बहुत सारे कॉन्टेंट की ज़रूरत होती है. जेनरेटिव AI और इंटीग्रेटेड कॉन्टेंट सप्लाई चेन सॉल्यूशन की पावर से, आप कॉन्टेंट क्रिएशन को स्केल कर सकते हैं, एजिलिटी सुधार सकते हैं, मार्केट में लाने की स्पीड तेज़ कर सकते हैं और कॉन्टेंट ROI बढ़ा सकते हैं.

कॉन्टेंट क्रिएशन और डिलीवरी को स्केल करें.
कॉन्टेंट क्रिएशन की रफ़्तार और स्केल में तेज़ी लाने और आपके सभी चैनल्स को सर्व करने के लिए आपके लिए ज़रूरी वैरिएशन्स तुरंत क्रिएट करने के लिए Adobe GenAI-पावर्ड कॉन्टेंट क्रिएशन टूल्स और एजेंट्स का इस्तेमाल करें. आप इसका इस्तेमाल एसेट्स को इंगेजिंग कस्टमर एक्सपीरिएंसेज़ में बदलने और यह जानकारी पाने के लिए भी कर सकते हैं कि आपका कॉन्टेंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है.

अपनी सेंट्रलाइज़्ड कॉन्टेंट लाइब्रेरी बनाएँ.
डाउनस्ट्रीम मार्केटिंग एक्टिविटीज़ के लिए एसेट्स को आसानी से इनजेस्ट, रीमिक्स, गवर्न, मैनेज और ड्रिस्ट्रिब्यूट करने के लिए अपने ऑर्गनाइज़ेशन की सभी एसेट्स को एक ही रिपॉज़िटरी में मैनेज करें.

कोलैबोरेशन को आसान और एफ़िशिएंट बनाएँ.
ऑटोमेटेड वर्कफ़्लोज़ और अप्रवूल प्रोसेसेज़ से काम को ऑर्केस्ट्रेट करें और उसमें तेज़ी लाएँ. वर्कस्ट्रीम्स में ट्रांसपेरेंसी लाएँ जिससे लीडर्स डेटा की जानकारी रखते हुए फ़ैसले ले सकें और रिसोर्स एलोकेशन में सुधार कर सकें.

अपनी कॉन्टेंट सप्लाई चेन को अनलॉक करें

Workfront के ज़रिए डिजिटल रूप से अप्रूव किए गए दो जेनरेटेड ऐड्स.
मार्केटिंग चैनल्स के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए दो ऐड वैरिएशन्स.

3. हर कस्टमर जर्नी की यूनीक क्वालिटीज़ होती हैं.

मज़बूत डेटा फ़ाउंडेशन और कॉन्टेंट सप्लाई चेन के साथ, Adobe Journey Optimizer कस्टमर्स को कस्टमर लॉयल्टी ड्राइव करने वाले पर्सनलाइज़्ड क्रॉस-चैनल इंगेजमेंट्स देने के लिए इन्हें आगे बढ़ाता है. Adobe GenAI और Adobe Experience Platform Agent Orchestrator ईमेल्स डिज़ाइन करने और लिखने से लेकर ऑडिएंसेज़ को डिस्कवर करने तक हर चीज़ में मदद कर सकते हैं.

सभी चैनल्स पर पर्सनलाइज़्ड जर्नीज़ को ऑर्केस्ट्रेट करें.
सभी वेबसाइटों, मोबाइल ऐप्स और कैम्पेन्स में कॉन्टेंट को पूरे इनबाउंड और आउटबाउंड चैनल्स में कंसिस्टेंट रखते हुए डिलीवर किए गए एक्सपीरिएंसेज़ और ऑफ़र्स को पर्सनलाइज़ करने के लिए रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करें.

इंटेलिजेंट फ़ैसलों का सहारा लें.
AI-ऑटोमेटेड फ़ैसले और एजेंट्स रियल-टाइम इनसाइट्स पर रिएक्ट करने और कस्टमर्स को सही पल पर इंगेज करने में आपको बढ़त देते हैं.

B2B जर्नीज़ को भी पर्सनल बनाएँ.
अकाउंट्स और खरीद ग्रुप्स में विज़िबिलिटी और इनसाइट्स में सुधार करने के लिए Journey Optimizer का इस्तेमाल करें. आपकी खरीद कमेटी अपनी जर्नी में चाहे कहीं भी हों, उसे सही एक्सपीरिएंस डिलीवर करने के लिए इनबाउंड और आउटबाउंड चैनल्स को कॉऑर्डिनेट करें.

ऑप्टिमाइज़ करने के उपाय.
Customer Journey Analytics से आपको आपकी पूरी कस्टमर जर्नी के दौरान रियल-टाइम इनसाइट्स मिलते हैं जिससे आप अपने पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ऑप्टिमाइज़ कर पाते हैं.

Adobe Journey Optimizer को एक्सप्लोर करें

Adobe Journey Optimizer – B2B Edition को एक्सप्लोर करें

4. ऐसा कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म शॉपिंग एक्सपीरिएंस बनाएँ जो उनका ध्यान खींचे.

ब्रांड्स को अलग-अलग तरह के इंटरैक्शन्स और चैनल्स पर बेहतर शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ के लिए ऐसे पावरफ़ुल B2C या B2B कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है जिसमें कस्टमर्स की उम्मीदें पूरी करने की केपेबिलिटीज़ हों.

बेहद इंडिविज़ुअलाइज़्ड शॉपिंग एक्सपीरिएंसेज़ की शुरुआत करें.
हर कस्टमर की यूनीक इच्छा और ज़रूरत के मुताबिक यूनीक स्टोरफ़्रंट एक्सपीरिएंसेज़ और ऑफ़र्स क्रिएट करने के लिए पर्सनलाइज़्ड साइट कॉन्टेंट को AI-पावर्ड मर्चैंडाइज़िंग टूल्स से पेयर करें.

शेयर किए गए डेटा से गहरी कस्टमर समझ डेवलप करें.
सही कॉन्टेक्स्ट में, सही समय पर पूरी कस्टमर जर्नी में बेहद पर्सनलाइज़्ड एक्सपीरिएंसेज़ डिलीवर करने के लिए शॉपर प्रोफ़ाइल्स को वैल्यूएबल कॉमर्स बर्ताव डेटा से अपडेट करें.

अधिक गहरे कस्टमर कनेक्शन्स बनाएँ.
ऐसी कॉन्टेक्स्टुअलाइज़्ड मेसेजिंग डिलीवर करके इंडिविज़ुअल्स को पर्सनलाइज़्ड शॉपिंग जर्नीज़ ऑफ़र करें जो उन्हें एक्शन लेने के लिए मॉटिवेट करती हों.

Adobe Commerce को जानें

दो पर्सनलाइज़्ड ऐड्स, Google Lighthouse स्कोर्स और Adobe Commerce के ज़रिए उपलब्ध पेमेंट के तरीके.

देखें कि कस्टमर्स Adobe सॉल्यूशन्स के साथ पर्सनलाइज़ेशन को कैसे आगे बढ़ा रहे हैं.

Coca-cola की कस्टमर स्टोरी
Cisco की कस्टमर स्टोरी
Home Depot की कस्टमर स्टोरी